India

Feb 05 2024, 12:44

कांग्रेस के 10 साल बनाम मोदी सरकार के 10 साल: संसद में रखा जाएगा श्वेतपत्र, सभी भाजपा सांसदों को मौजूद रहने के निर्देश

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपने लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया और उनसे कल सदन में मौजूद रहने को कहा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी, 2024 को संसद में दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। इससे पहले 2 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा के लिए शीर्ष मंत्री के साथ बैठक की थी। 

बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल हैं। गुरुवार को सरकार ने 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। सरकार ने कहा कि बजट उन आर्थिक नीतियों पर केंद्रित है जो विकास को बढ़ावा देती हैं, समावेशी विकास को बढ़ावा देती हैं, उत्पादकता में सुधार करती हैं और विभिन्न वर्गों के लिए अवसर पैदा करती हैं, जबकि यह ध्यान दिया जाता है कि इसमें बिहार, झारखंड राज्यों सहित पूर्वी क्षेत्र पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाएगा। 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लक्ष्य के तहत छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को विकास इंजन बनाया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उल्लेख किया था कि सरकार तेजी से जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का गहन विश्लेषण करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाएगी। इसके अतिरिक्त, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के तहत पिछले 10 वर्षों के आर्थिक प्रदर्शन की तुलना कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के पिछले 10 वर्षों से करते हुए एक श्वेत पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। बता दें कि, इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद के साथ यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट था। लोकसभा में अपना छठा बजट पेश करने वाली सीतारमण ने भाजपा नीत राजग के दोबारा सत्ता में आने पर भरोसा जताया।

India

Feb 05 2024, 11:48

चुनाव से पहले पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 10 पुलिस जवानों की मौत

#major_terrorist_incident_in_pakistan_10_security_personnel_killed

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारियों में जुटी हैं। इससे पहले देश में लगातार कई जगहों पर हिंसा और आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं। बलूचिस्तान में चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर विस्फोट के बाद फिर से पाक में आतंकियों ने दहशत फैलाई है।पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के डेरा इस्माइल खान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों ने हमला किया है।हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और छह घायल हो गए हैं।हमला आधी रात के बाद किया गया, जब अधिकतकर पुलिसकर्मी सो रहे थे।

पुलिस के मुताबिक इस आतंकी हमले में दस पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 6 लोग जख्मी हो गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने इस वारदात को सोमवार को अहले सुबह अंजाम दिया। इस दौरान अज्ञात आतंकवादियों ने पहले स्नाइपर शॉट दागे उसके बाद चौधवन पुलिस स्टेशन में घुस गए. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की साथ ही हथगोले भी बरसाए। बताया जा रहा है कि हमले में जान गंवाने वालों में स्वाबी की एलीट पुलिस यूनिट के 6 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्हें चुनावों के दौरान स्थानीय पुलिस की मदद करने के लिए क्षेत्र में तैनात किया गया था।

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हैं। लेकिन इससे पहले ऐसी बड़ी आतंकी गतिविधियों ने चुनाव शांति और निष्पक्ष तरीके से पूर्ण होने पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। आतंकियों की पनाहगाह के रूप में दुनिया में प्रसिद्ध पाकिस्तान आज खुद आतंकवाद का शिकार हो गया है। इसके पीछे वही खुद कसूरवार है। जिन आतंकियों को पाला, जिन आतंकी संगठनों को पनाह दी, आज वो ही पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बन गए हैं।

India

Feb 05 2024, 11:01

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे पीएम मोदी, बीजेपी ने पार्टी सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

#pm_narendra_modi_reply_on_motion_of_thanks_in_lok_sabha_today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने वाले हैं। बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में अपने सभी सांसदों को मौजूदा बजट सत्र के चौथे दिन निचले सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है।

सदन में आज होने वाले कार्यों की लिस्ट के मुताबिक, लोकसभा सांसद रवनीत सिंह और रामशिरोमणि वर्मा 14 दिसंबर, 2023 को सदन की बैठकों से सदस्यों की गैरमौजूदगी पर समिति की बारहवीं बैठक का विवरण सदन के पटल पर रखेंगे। लोकसभा सांसद पीपी चौधरी और एनके प्रेमचंद्रन 'क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक आतंकवाद का मुकाबला' विषय पर विदेश मामलों की समिति (सत्रहवीं लोकसभा) की 28वीं रिपोर्ट पेश करेंगे।

बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय से जुड़े 'प्रशिक्षण महानिदेशालय के कामकाज' पर श्रम, कपड़ा और कौशल विकास पर स्थायी समिति की 49वीं रिपोर्ट में शामिल सिफारिशों के लागू होने की स्थिति के बारे में एक बयान देंगे।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण (हिंदी और अंग्रेजी वर्जन) प्रस्तुत करेंगी।

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 में संशोधन के लिए जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) संशोधन विधेयक, 2024 विधेयक आज राज्यसभा में पेश करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी सत्र के इस साल अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है, जो 10 दिनों की अवधि में आठ बैठकों में चलेगा और 9 फरवरी को समाप्त हो सकता है।

संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र की शुरुआत के मौके पर लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने लगभग 74 मिनट के संबोधन में सरकार के विजन और देश में बीते 10 साल की अवधि में हुए कामकाज का विस्तार से जिक्र किया।

India

Feb 05 2024, 10:16

ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का दबदबा, शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन ने अपने नाम किया पुरस्कार

#grammy_2024_shankar_mahadevan_zakir-hussain_win

भारत ने इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की है। रविवार को लॉस एंजिल्स में 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय गायक शंकर महादेवन और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया। उनके बैंड ‘शक्ति’ के एलबम ‘धिस मॉमेंट’ को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम का खिताब मिला।जॉन मैकलॉघलिन, जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, वी.सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन के सहयोग सा बना बैंड 'शक्ति' के एल्बम 'धिस मॉमेंट' के लिए ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस एल्बम ने 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' कैटगरी में पुरस्कार जीता है।

'धिस मॉमेंट' एलबम में कुल 8 गाने हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ग्रैमीज में शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन ने कमाल कर दिया है। वहीं ग्रैमी विजेता रिकी केज ने कुछ वीडियो और फोटोज शेयर कर बैंड को बधाई दी। वहीं सोशल मीडिया पर रिकी केज ने शंकर महादेवन की स्पीच भी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

केज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'शक्ति ने ग्रैमी जीता। इस एल्बम के माध्यम से 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते!! बस कमाल। भारत हर दिशा में चमक रहा है।' उन्होंने आगे लिखा, 'शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन और उस्ताद जाखिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता। शानदार, भारत ने ग्रैमी जीता।'

बैंड ने 45 साल बाद अपना पहला एल्बम रिलीज किया था। इंग्लिश गिटारिस्ट जॉन मैकलॉलिन ने 1973 में भारतीय वायलिन प्लेयर एल. शंकर, तबला वादक जाकिर हुसैन और टी. एच. 'विक्कू' विनायकराम के साथ फ्यूजन बैंड 'शक्ति' की शुरुआत की थी।

India

Feb 04 2024, 21:54

बंगाल राशन घोटाला: ED ने दुबई स्थित बैंक के जरिए फर्जी लेन-देन का लगाया पता, 2019 का है मामला



डेस्क: पश्चिम बंगाल में राशन वितरण मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शंकर आध्या से जुड़ी दुबई स्थित कॉर्पोरेट इकाई, जिसका अब लाइसेंस-समाप्त हो चुका है, के जरिए डॉलर में किए गए एक फर्जी लेन-देन का पता लगाया है। सूत्रों ने कहा कि यह लेन-देन उक्त कॉर्पोरेट इकाई का लाइसेंस समाप्त होने से कुछ महीने पहले अक्टूबर 2019 में किया गया था।

क्या है मामला?

सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों को शक है कि कॉर्पोरेट इकाई सिर्फ पश्चिम बंगाल में राशन वितरण मामले की आय को ठिकाने लगाने के उद्देश्य के लिए बनाई गई थी। ईडी के अधिकारियों द्वारा वहां मैराथन छापेमारी और तलाशी अभियान चलाने के बाद आध्या को 5 जनवरी की देर रात उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। शुरुआत में, सूत्रों ने कहा, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के सामने दावा किया कि आध्या ने निर्यात कारोबार में प्रवेश करने के उद्देश्य से दुबई स्थित कंपनी बनाई थी।

विदेशी मुद्राओं में फर्जी लेन-देन

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने क्रॉस-चेकिंग में एक मात्र संदर्भ पाया, जहां कंपनी का नाम दुबई स्थित बैंक खाते के माध्यम से विदेशी मुद्राओं में किए गए कुछ फर्जी लेन-देन के संबंध में सामने आया था। यहीं पर ईडी के अधिकारियों को पूरा यकीन हो गया कि उक्त कॉर्पोरेट इकाई मूल रूप से घोटाले की आय को बाहर ले जाने के उद्देश्य से सीमित अवधि के लिए बनाई गई एक शेल कंपनी थी। पश्चिम बंगाल में मनी लॉन्ड्रिंग के विभिन्न मामलों में जांच की शुरुआत के बाद से ईडी के अधिकारियों ने फंड डायवर्जन के उद्देश्य से शेल कंपनियों के उपयोग की व्यापकता पर ध्यान दिया है। ऐसी संस्थाओं के निदेशक मुख्य रूप से घोटाले के मास्टरमाइंडों के करीबी रिश्तेदार या सहयोगी होते हैं, जिनमें से कुछ पहले से ही सलाखों के पीछे हैं।

India

Feb 04 2024, 20:58

चंडीगढ़: मेयर चुनाव में धांधली के आरोप को लेकर AAP नेताओं ने BJP के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

डेस्क: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर अभी तक हंगामा जारी है। ऐसे में आप के चंडीगढ़ इकाई के नेता और कार्यकर्ता चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच खबर मिली है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोप को लेकर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल चंडीगढ़ में हुए मेयर के चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने बेईमानी से चुनाव जीता है। इस मामले को लेकर खूब हंगामा हुआ और दोनों पार्टियों की तरफ से बयानबाजी भी हुई। इस बीच आम आदमी पार्टी ने नगर निगम कार्यालय के बाहर अनशन भी शुरू कर दिया। 

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी के आरोप पर AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा और उस पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया। इस मामले में आप और बीजेपी आमने-सामने है।

क्या थे चुनाव नतीजे?

इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर को जीत मिली और वह नए मेयर चुने गए। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन की हार हो गई। इसमें बीजेपी को 16 वोट मिले और आप और कांग्रेस के गठबंधन को 12 वोट मिले।

India

Feb 04 2024, 19:26

बिहार: मोतिहारी के लड़के से हुआ इंडोनेशिया की लड़की को प्यार, सात समंदर पार आकर रचाई शादी

डेस्क: कहते हैं कि प्यार सरहद की बेड़ियों को तोड़ देता है। प्यार में अगर जिंदगी भर का साथ मिल जाए तो जीवन आसान हो जाता है। ऐसी ही एक प्रेम कहानी मोतिहारी जिले के पताही से सामने आई है। यहां सात समन्दर पार इंडोनेशिया के सिबोरोगबोरोग से आई एक विदेशी युवती ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पताही में हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाई है। वहीं अब इस शादी को परिवार वालों ने भी खुशी-खुशी अपना लिया है। परिजनों का आशीर्वाद पाकर दोनों काफी खुश हैं। दूल्हे की मां ने भी इस शादी पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे दुल्हन सभी रिवाजों को सीख जाएगी। 

गांव में वैदिक मंत्रोच्चार की बीच रचाई शादी

दरअसल, दोनों ने पहले इंडोनेशिया में शादी की थी, फिर परसौनी स्थित लड़के के गांव में आकर दोनों ने भारतीय रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी की। लड़का और लड़की दोनों ने ताइवान में पढ़ाई के दौरान एक दूसरे से मिले और प्यार हो गया। दुल्हन इंडोनेशिया के नॉर्थ सुमात्रा प्रोविंस स्थित सिबोरोगबोरोगा की रहने वाली है, जिसका नाम सोइल्लीना मेनाक सिलाबन है। वहीं दूल्हा पताही के परसौनी गांव का रहने वाले अखिलेश कुमार सिंह का पुत्र हर्षवर्धन कुमार है। दोनों की शादी के गवाह गांव के अलावा अगल-बगल के क्षेत्र के लोग भी बने। इस शादी के बाद दुल्हन सोइल्लीना ने भारतीय कल्चर को बहुत अच्छा बताया।

ताइवान में हुआ प्यार

दुल्हा हर्षवर्धन कुमार ने बताया कि मैं ताइवान में पोस्ट डाक्टोरल साइंटिस्ट के रुप में कार्य कर रहा था। वहीं पर सोइल्लीना ग्लोबल फाइनेंस में एमएस कर रही थी। हम दोनों की मुलाकातें हुईं और हम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। हम दोनों की नजदीकियां प्यार में बदल गईं। हम दोनों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। शुरुआत में परिजनों की तरफ से हम दोनों के प्यार पर मुहर नहीं लगी। बाद में समझाने पर दोनों परिवारों के लोग शादी के लिए राजी हो गए। वर्ष 2018 से लेकर मार्च 2021 तक ताइवान में रहा, फिर मार्च 2021 में भारत लौट आया और जयपुर स्थित एलएनएम आईआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बना।

घर वाले भी हैं काफी खुश

हर्षवर्धन ने आगे बताया कि हम दोनों ने विगत मार्च 2023 में पहले इंडोनेशिया में शादी की, फिर अपने गांव आकर भारतीय रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी की है। मैं सोइल्लीना को हिंदू कल्चर और रीति रिवाज से परिचित कराना चाहता था, इसलिए हिंदू रीति रिवाज से भी मैंने शादी की। यहां के रीति रिवाज का अनुभव कर वह काफी खुश है। उसने काफी सहयोग भी किया।

India

Feb 04 2024, 19:10

काशी विश्‍वनाथ को भी पीछे छोड़ा! ज्ञानवापी परिसर में व्यास तहखाने का दर्शन करने 2 दिन में पहुंचे ढाई लाख लोग

 स्‍वयंभू ज्‍योतिर्लिंग भगवान विश्‍वेश्‍वर के मंदिर का अंश माना जाने वाला ज्ञानव्यपी परिसर में व्‍यास तहखाना पत्‍थर के महज आठ पुराने पिलरों पर टिका है। यह 31 फीट लंबा और 18 फीट चौड़ा है। लेकिन इन दिनों इसका आकर्षण करीब पांच लाख स्‍क्‍वॉयर फुट में बने भव्‍य काशी विश्‍वनाथ धाम से कहीं ज्‍यादा दिख रहा है। दो दिनों में ही करीब ढाई लाख लोग तहखाने और उसमें स्‍थापित विग्रहों का झांकी दर्शन कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। टूरिजम वेलफेयर असोसिएशन के अध्‍यक्ष राहुल मेहता का कहना है कि देशभर में व्‍यास तहखाने को लेकर उत्‍सुकता के चलते आने वाले दिनों में धार्मिक पर्यटन के लिए काशी आने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ना तय है।

जल रही अखंड ज्योति

ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्‍यास तहखाने के आठ पिलर प्राचीन आदि विश्‍वेश्‍वर मंदिर के अहम साक्ष्‍य हैं। यहां की छत काफी जर्जर हो चुकी है। लंबे समय से बंद रहने से यहां नमी अधिक होने के कारण लगातार आठ हैलोजन लाइटें जलाई जा रही है। तहखाने के गेट से मूर्तियों तक लाल रंग का मैट बिछाया गया है। अखंड ज्‍योति जल रही और श्रीराम चरित मानस का पाठ चल रहा है।

मूर्तियों की तस्‍वीरें लगेंगी

व्‍यास तहखाने की पांच मूर्तियां लंबे समय तक मिट्टी व मलबे में दबी थीं, इसलिए उनकी छवि प्रभावित हुई है। तहखाने के प्रवेश द्वार से मूर्तियों के बीच करीब 25 फीट की दूरी है। ऐसे में द्वार से दर्शन करने आने वाले भक्‍तों को मूर्ति की आकृति स्‍पष्‍ट नहीं हो पा रही है। यह फीडबैक मिलने के बाद प्रशासन ने मूर्तियों के ऊपर उनकी तस्‍वीरें लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

तहखाने में है मूल शिवलिंग का राज

शृंगार गौरी के नियमित पूजन की अनुमति के लिए वाद दाखिल करने वाली राखी सिंह के पैरोकार जितेंद्र सिंह विसेन का दावा है कि मूल विश्‍वेश्‍वर शिवलिंग का राज व्‍यास तहखाने से ही सामने आएगा। विसेन का कहना है कि सदियों पहले सोमनाथ व्‍यास तहखाने के अंदर काफी नीचे जाते थे और वहां से लौटने में दो-तीन घंटे या इससे ज्‍यादा समय लगा देते थे। दरअसल, वे तहखाने के अंदर से ही भगवान आदि विश्‍वेश्‍वर के मूल विग्रह यानी ज्‍योतिर्लिंग तक पहुंच पूजा करते थे। दावा है कि मूल विग्रह ज्ञानवापी में हुए सर्वे के दौरान वजूखाने वाले कथित शिवलिंग से अलग है।

गाहड़वाल काल के शिलालेख महत्‍वपूर्ण

ज्ञानवापी में ASI सर्वे में मिले गहड़वाल काल के शिलालेख सबसे अहम हैं। शिलालेखों के कार्बन परीक्षण, उकेरे गए शब्‍द और अक्षरों के आधार पर माना गया है कि कई शिलालेखों की छाप गाहड़वाल काल के शिलालेखों से मिलती है। गाहड़वाल राजवंश ने 11वीं से 12वीं सदी के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार में शासन किया था। उनकी राजधानी वाराणसी में थी। सर्वे में मिला सबसे महत्‍वपूर्ण चिह्न 'स्‍वस्तिक' है। एक अन्‍य बड़ा प्रतीक शिव का त्रिशूल है। श्रीराम और शिव लिखी शिला भी मिली है। तीन शिलालेखों पर महा-मुक्ति मंडप का उल्‍लेख शिव के प्रसिद्ध निवास के अस्तित्‍व को स्‍थापित करने में मदद करता है।

India

Feb 04 2024, 18:39

देश को दहलाने की साजिश का भंडाफोड़, कार से बरामद हुईं भारतीय सेना की 40 नकली लड़ाकू वर्दी, दिल्ली-राजस्थान से निकला लिंक

डेस्क: देश को दहलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना की 40 नकली लड़ाकू वर्दी को बरामद किया गया है और आरोपी को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए संदिग्ध की पहचान सुरेश प्रीतमदास खत्री के रूप में हुई है, वह नाशिक का रहने वाला है और उसकी उम्र 49 साल है। मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर से सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

भारतीय सेना की नकली लड़ाकू वर्दी बनाकर खुले बाजार में बेचने वाले नासिक के आरोपी को जेल हो गई है। इस ऑपरेशन को भिंगार कैंप पुलिस स्टेशन और साउथ कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस, पुणे ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

दरअसल अहमदनगर के जामखेड रोड पर तलाशी के दौरान एक व्यक्ति को इनोवा कार के पास खड़ा देखा गया और उसकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। इस शख्स की पहचान सुरेश प्रीतमदास खत्री के रूप में हुई। उसके पास मौजूद इनोवा कार की तलाशी के दौरान सेना की 40 वर्दी मिलीं। 

इन वर्दी के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सेना के अधिकारियों की नई लड़ाकू वर्दी बेचने के लिए लाया था। जब उससे सैन्य वर्दी बेचने का लाइसेंस मांगा गया तो उसने कहा कि उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है और आरोपी के पास से सेना की 40 नकली नई लड़ाकू वर्दी मिलीं। उसके खिलाफ जीआर के अनुसार भिंगार कैंप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। 

भिंगार कैंप पुलिस स्टेशन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। जांच से पता चला है कि नए लड़ाकू पैटर्न की वर्दी की अवैध बिक्री का एक बड़ा रैकेट खुले बाजार में चलाया जा रहा है। इसमें नई दिल्ली और राजस्थान के लोगों की संभावित संलिप्तता है।

India

Feb 04 2024, 18:33

उत्तराखंड हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

 

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने रविवार को राजभवन देहरादून में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस कुमारी ऋतु बाहरी को पद की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भारत की राष्ट्रपति द्वारा न्यायमूर्ति कुमारी ऋतु बाहरी को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने से संबंधित अधिपत्र पढ़ा।

 

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रथम महिला गुरमीत कौर, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डा. धन सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही सहित वरिष्ठ न्यायमूर्तिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।